_pk_Nobody's_Writings
Thursday, August 1, 2019
Lascivious Shayari For Boys
जो तुम्हें छोड़कर जाना चाहती है उसे जाने दो,
किसी दूसरी को भी तो अपने करीब आने दो,
कब तक मज़ा लोगे सिर्फ़ एक ही मौसंबी का,
पिछली खट्टी थी अब थोड़ी मीठी को आने दो ।
Written By: _pk_Nobody_
Monday, July 29, 2019
Shayari For Girl Friend
तेरे होंठो को चूम-चूम कर लाल कर दूँ,
तुझे ही अपनी मोहब्बत का रुमाल कर दूँ,
तुझसे लिपट कर कुछ इस कदर इश्क़ करूँ,
कि तेरे जिस्म के हर हिस्से को बेहाल कर दूँ ।
Writer By: _pk_Nobody_
Shayari For Kabootaro (Friends)
मोहब्बत रूठ जाए तो दोस्तों का होना जरुरी है,
धड़कने टूटने सी लगे तो साँसों का होना जरुरी है,
अगर इश्क़ के दरमियाँ फ़ासलें बढ़ से जाए तो,
खतों को पहुँचाने वाले कबूतरों का होना जरुरी है ।
Written By: _pk_Nobody_
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)