Saturday, September 21, 2019

New Ghazal By Praveen Kumar Pandey

ग़ज़ल 

मैं भी वक़्त के साथ मगरूर होने लगा हूँ अपने काम में,
पूरा समय मानो जैसे डूबा रहता हूँ किसी नशे के जाम में,
अगर तल्खियां थी तो सुलझाई भी जा सकती थी,
मगर कहीं न कहीं फर्क था मेरी सुबह और तुम्हारी शाम में।

जिस चीज़ की क़द्र कर सकते हो उसकी क़द्र करो,
क्यों हर चीज़ को तौलते फिरते हो तराजू के दाम में।

वैसे तो लोग ताह उम्र तलाशते हैं खुदा को,
लेकिन ना जाने क्यों लड़ते रहते हैं उन्हीं के नाम में।

आपकी शांति आपके अंदर ही कहीं छुपी हुई है,
इसलिए बेवजह मत ढूँढो अपना सुख खुदा या राम में।

माना कि ज़िन्दगी इन्तेहां-ए-तन्हाई है,
पर सबके के लिए कुछ न कुछ है ज़िन्दगी के परिणाम में।

                                                        _pk_Nobody_

Friday, September 13, 2019

New Shayari By Praveen Kumar Pandey

अपनी फिकर कर सबका ठेकेदार मत बन,
खुद का स्वाभिमान बना दूसरों का अहंकार मत बन,
यहां सब अपनी ही खिचड़ी पकाने में लगे हैं,
ऐतिहातन बेवजह सबका वफ़ादार मत बन।

अपनी कीमत स्वयं तय कर,
औरों के द्वारा खरीदे जाने वाला बाज़ार मत बन।

तेरी तरह यहाँ सभी सिपाही हैं,
उनको दबाकर उनका सरदार मत बन।

अपनी जुबां से सिर्फ अपनी बात कह,
हर जगह चौंच घुसाकर सबका दावेदार मत बन।

अपनी फिकर कर सबका ठेकेदार मत बन,
खुद का स्वाभिमान बना दूसरों का अहंकार मत बन,
यहां सब अपनी ही खिचड़ी पकाने में लगे हैं,
ऐतिहातन बेवजह सबका वफ़ादार मत बन।

_pk_Nobody_ 

Monday, August 5, 2019

Article 370 Revoked : Jammu & Kashmir

Today a new history has been written for the Heaven of India famously known as Kashmir. Amit Shah, the Home Minister of the Modi government, announced today in Lok Sabha that Article 370 will now be revoked from Jammu & Kashmir. With this decision of Central government now, Jammu & Kashmir will be the Union Territory, not a state. On the other hand, Ladakh will be separated from J & K and will be treated as Union Territory only. 

Now, article 370 is almost removed; therefore, Article 35A has no existence. This will make better development in this region of Jammu & Kashmir and Ladakh as the sale and purchase of land will become feasible, and new schools, industries, universities, and other infrastructure will also establish and therefore grow up quickly.

But after this decision, the reaction of local political parties and citizens of Jammu & Kashmir needs to be overlooked and controlled. And the benefits of this announcement should be communicated with them unambiguously and peacefully, after all, it's a matter of crown of India.