Sunday, July 21, 2019

Motivational Ghazal

ग़ज़ल

ज़िन्दगी की जवानी को कुछ इस कदर जीना चाहता हूँ, 
प्यास लगे तो खुद की मेहनत का पसीना पीना चाहता हूँ,
जिन्हे आज भी लगता है कि मेरी मंजिलें छोटी हैं,
कसम से बस उन्हीं लोगों का यह गुरुर तोड़ना चाहता हूँ

शांत समंदर में कोई भी हाँथ-पैर मार ले,
मगर मैं तो उठती ज़िद्दी लहरों से जंग लड़ना चाहता हूँ।

जो रिश्ते हमेशा मेरा गला घोटने में लगे रहते हैं,
उन्ही रिश्तों में रहकर मैं उन्हें खुश रखना चाहता हूँ।

मीठा तो अधिकतर लोगों को पसंद ही होता है,
लेकिन मैं नीम सी कड़वी पहचान बनाना चाहता हूँ।

कदम-कदम पर ठोकरों से ही क्यों ना सामना होता रहे,
लेकिन मैं बार-बार गिरकर भी हर दफ़ा संभलना चाहता हूँ।

ज़िन्दगी की जवानी को कुछ इस कदर जीना चाहता हूँ, 
प्यास लगे तो खुद की मेहनत का पसीना पीना चाहता हूँ
                                                                                   
                                                     _pk_Nobody_

Monday, July 1, 2019

India vs England - World Cup 2019

Unbeatable India got beaten by England in the 44th ODI match of world cup 2019, but in this defeat Indian team itself was somehow involved. As in last overs when there was need of hitting big shots, at that time Indian batsmen were only happy with taking singles and doubles.



Thursday, June 27, 2019

Naughty Love Ghazal


मजाक-मस्ती और सजा भी तुम ही हो,
जो मुझे संभाल सके वो शख़्स भी तुम ही हो,
मेरी दोस्त हो या इश्क़ उसका तो पता नहीं,
लेकिन मेरी बत्तीमीज़ियों की वजह भी तुम ही हो ।

तुम्हारा नूर सा चेहरा तारीफों का मोहताज़ नहीं,
मगर मेरी रातों के आसमां का चाँद भी तुम ही हो ।

बकने को तो मैं कभी भी कुछ भी बक देता हूँ तुमसे,
पर कसम से मेरी आवारगी का कारण भी तुम ही हो ।

यूँ तो रोज़ कई आती जाती रहती हैं मेरी ज़िन्दगी में,
मगर मेरे अंदर ठहर के चलने वाली फ़िज़ा भी तुम ही हो ।

Written by: _pk_Nobody_