Monday, July 29, 2019

Shayari For Girl Friend

तेरे होंठो को चूम-चूम कर लाल कर दूँ,
तुझे ही अपनी मोहब्बत का रुमाल कर दूँ,
तुझसे लिपट कर कुछ इस कदर इश्क़ करूँ,
कि तेरे जिस्म के हर हिस्से को बेहाल कर दूँ ।

Writer By: _pk_Nobody_




Shayari For Kabootaro (Friends)

मोहब्बत रूठ जाए तो दोस्तों का होना जरुरी है,
धड़कने टूटने सी लगे तो साँसों का होना जरुरी है,
अगर इश्क़ के दरमियाँ फ़ासलें बढ़ से जाए तो,
खतों को पहुँचाने वाले कबूतरों का होना जरुरी है ।

Written By: _pk_Nobody_


Sunday, July 21, 2019

Sad Ghazal on it's way......


मेरे ब्लॉक करने से वो शायद कुछ दिन उदास रहेगी,
लेकिन यार मैंने तो सिर्फ़ उसी की रज़ा पूरी की है ।

वैसे तो साफ़ दिल की बहुत सुलजी हुई लड़की थी वो,
मगर ना जाने कैसे फ़ालतू के रिश्तों में उलझ कर रह गयी ।

जहां भी हो, जैसे भी हो, बस अपना ख्याल रखना,
और मुझे अपनी ज़िन्दगी का काला पन्ना समझकर भुला देना ।

Written By: _pk_Nobody_(Me)

👆(Sad Experience of Two Friends in Relationship)👆