Sunday, July 21, 2019

Sad Ghazal on it's way......


मेरे ब्लॉक करने से वो शायद कुछ दिन उदास रहेगी,
लेकिन यार मैंने तो सिर्फ़ उसी की रज़ा पूरी की है ।

वैसे तो साफ़ दिल की बहुत सुलजी हुई लड़की थी वो,
मगर ना जाने कैसे फ़ालतू के रिश्तों में उलझ कर रह गयी ।

जहां भी हो, जैसे भी हो, बस अपना ख्याल रखना,
और मुझे अपनी ज़िन्दगी का काला पन्ना समझकर भुला देना ।

Written By: _pk_Nobody_(Me)

👆(Sad Experience of Two Friends in Relationship)👆

No comments:

Post a Comment