Sunday, October 6, 2019

New Ghazal By Praveen Kumar Pandey

ग़ज़ल 

तू हर मोड़ पर एक नया सवाल करती है, 
गलती से भी रूठ जाए तो बड़ा बवाल करती है, 
मेरे लिए तुझसे ज्यादा खूबसूरत चीज और कुछ भी नहीं, 
शायद इसलिए ए जिंदगी तू बेहद अनोखे कमाल करती है. 

ए जिंदगी अगर तुझसे मोहब्बत हो जाए तो, 
तू हर मोड़ पर सही गलत का ख्याल करती है. 

तू किसी के नसीब में गमों का पहाड़ देती है, 
तू किसी को ताह उम्र के लिए मालामाल करती है. 

जिन्हें जिंदगी से अक्सर शिकायतें रहती हैं, 
तू उनके लिए भी कुछ ना कुछ धमाल करती है. 

यह जिंदगी इस प्रवीण ने तुझ से बहुत कुछ सीखा है, 
तभी शायद तू मेरे हर फैसले का दिल से इस्तकबाल करती है.

_pk_Nobody_

Monday, September 30, 2019

New Ghazal By Praveen Kumar Pandey


ग़ज़ल 

जो नियत से पढ़ी जाए उसे नमाज़ कहते हैं, 
जो बातें दिल के तिजोरी में रखी जाए उसे राज़ कहते हैं, 
हमें अपने मुल्क के सभी धर्मों पर नाज़ ही तो है, 
इसलिए कश्मीर को आज भी हिंदुस्तान के सर का ताज कहते हैं.

बाबू, सोना, जानू, डार्लिंग तो आम अलफ़ाज़ हैं, 
हम तो अपनी वाली को प्यार से बेग़म जान कहते हैं.

जो आपके साथ ही रह कर आपसे चालबाज़ी करे, 
उन नालायकों को सबसे बड़ा धोखेबाज़ कहते हैं.

जिसे लोग हमारा अंत समझते हैं, 
हम उसे ही दबी जुबां में अपना आगाज़ कहते हैं.

और जो दुश्मनों पर कभी भी फट पड़े,
       उसे ही तो हिंदुस्तानी सेना की गाज कहते हैं.


जो नियत से पढ़ी जाए उसे नमाज़ कहते हैं, 
जो बातें दिल के तिजोरी में रखी जाए उसे राज़ कहते हैं, 
हमें अपने मुल्क के सभी धर्मों पर नाज़ ही तो है, 
इसलिए कश्मीर को आज भी हिंदुस्तान के सर का ताज कहते हैं|1|

_pk_Nobody_

Sunday, September 29, 2019

New Ghazal By Praveen Kumar Pandey

ग़ज़ल 

वो नादान बड़ी ख़ुशी से मोहब्बत में लुटने चला है,
मगर उसे खबर नहीं कि अपनी सोहबत बिगाड़ने चला है, 
लाख समझाया उसे लेकिन वो नहीं समझा, 
बेवकूफ़ बिन कश्ती के ही दरिया पार करने चला है|

माना कि इश्क बहुत खूबसूरत एहसास है, 
मगर इसमें पड़ कर ना जाने क्यों वो मरने चला है|

घड़े के जैसे टुटा हुआ दिल लेकर, 
वो उसमें अधूरे प्यार के किस्से को भरने चला है|

वो अपने माँ-बाप की ममता को नकारता आया है, 
मगर आज किसी हसीना पर हद से गुज़रने चला है|

अच्छी-खासी मस्त मौला ज़िन्दगी जी रहा है, 
फिर पता नहीं क्यों किसी लड़की के चक्कर में उजड़ने चला है|

_pk_Nobody_